Priyanka Gandhi termed police action on wrestlers at Delhi's Jantar Mantar as wrong, attacked the central government
ब्यूरो संवाददाता: मनोज कुमार राजौरिया
दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगभग 35 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर महिला महापंचायत का एलान किया था। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।
नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस बसों में भरकर अलग स्थान पर ले जा रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलवानों पर की गई पुलिस की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से और खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है।
भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।