Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Praygraj News:मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत कोचिंग कक्षाओं में अध्यापन एवं मार्गदर्शन कार्य हेतु इच्छुक एवं सहमत अतिथि प्रवक्ता 25 जून तक करें आवेदन

रिपोर्ट विजय कुमार

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों हेतु निःशुल्क संचालित कोचिंग कक्षाओं के सत्र 2025-26 का आरम्भ दिनांक 01 जुलाई, 2025 से किया जाना है जिसके लिए कक्षाओं में अध्यापन एवं मार्गदर्शन कार्य हेतु अतिथि व्याख्याताओं/विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है, जिसका विषयवार विवरण निम्नवत् है-

यू०पी०एस०सी/यू०पी०पी०एस०सी० – इतिहास (3), भूगोल (2), भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन आई.आर. (3), अर्थशास्त्र (2), एथिक्स (नीतिशास्त्र) (2), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (2), करेन्ट अफेयर्स (2), पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन (2), यू०पी० स्पेशल पेपर (2) -05 एवं 06, सी-सैट (2), एस०एस०सी०/एकदिवसीय – सामान्य हिन्दी (2), गणित (2), रीजनिंग (2), अंग्रेज़ी (2)। जे०ई०ई०/नीट- गणित (4), भौतिक विज्ञान (6), रयायन विज्ञान (6), जीव विज्ञान (6)।Praygraj News: Under the Chief Minister's Abhyudaya Scheme, interested and agreeable guest speakers should apply by June 25 for teaching and guidance work in coaching classes

उक्त शासनादेशों में निहित निर्देशों के अनुसार सिविल सेवा कक्षाओं हेतु मुख्य अहर्ता के मानदंडों में आई०एस०एस० (मुख्य) परीक्षा अथवा पी०सी०एस० (साक्षात्कार) अथवा दो बार पी०सी०एस० (मुख्य) परीक्षा में शामिल हुए अथवा विश्वविद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज के शिक्षकों को एवं एकदिवसीय परीक्षाओं के शिक्षकों के चयन हेतु शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री और एसएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में कम से कम 2 वर्षों का शिक्षण अनुभव वांछनीय है। अतिथि व्याख्याताओं के रूप में चयन हेतु जनपद विशेषज्ञ समिति द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त विषय विशेषज्ञ के रूप में चयनित किया जायेगा। नीट पाठ्यक्रम हेतु संबंधित विषय में एम०एस०सी० (प्रथम श्रेणी) अथवा एम०बी०बी०एस० तथा जे०ई०ई० के लिए संबंधित विषय में एम०एस०सी० (प्रथम श्रेणी) अथवा एम०टेक की डिग्री धारण करने वाले अभ्यर्थी अतिथि व्याख्याताओं को जनपदीय समिति के साक्षात्कार एवं डेमो क्लास के उपरान्त विषय विशेषज्ञ के रूप में चयनित किया जायेगा।Praygraj News: Under the Chief Minister's Abhyudaya Scheme, interested and agreeable guest speakers should apply by June 25 for teaching and guidance work in coaching classes

उक्त योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सेवा परीक्षा, पी०सी०एस०, एस०एस०सी०/एकदिवसीय, जे०ई०ई०, एवं नीट हेतु कोचिंग केन्द्रों पर अध्यापन एवं मार्ग दर्शन कार्य हेतु इच्छुक एवं सहमत अतिथि प्रवक्ता अपने सुसंगत शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 25.06.2025 तक किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण विभाग प्रयागराज से फार्म प्राप्त कर आवेदन जमा कर सकते है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स