रिपोर्ट विजय कुमार
मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को कैंप कार्यालय में वर्ष 2025 तेंदू पत्ता सत्र हेतु तेंदू पत्ता क्रय/संग्रहण दर निर्धारण हेतु तेंदू पत्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वर्ष 2025 हेतु तेंदू पत्ता की क्रय दरें गत वर्ष के सापेक्ष 7.5% बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी।

बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज सुजॉय बनर्जी, वन संरक्षक श्री तुलसीदास, डीएफओ श्री अरविंद यादव, डीएलएम हरिकेश गौतम तेंदूपत्ता व्यवसायी श्री मनोज अग्रवाल एवं श्री जावेद आलम उपस्थित रहे।