Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Praygraj News:अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

जनपद प्रयागराज में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक 12.06.2025 को अपर जिलाधिकारी (नगर), प्रयागराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनपद में सड़क दुर्घटना माह मई, 2024 में 116 की तुलना में मई, 2025 में 133 दुर्घटना हुई। आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाये जानें के निर्देश दिये गये।

Praygraj News:अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

पिछली बैठक में निर्देशित किया गया कि जनपद प्रयागराज में 46 ब्लैक स्पॉट प्राप्त हुए है, उनका पुनः परीक्षण किये जानें हेतु लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त आख्या फोटोग्राफ्स सहित 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करे। उपस्थित सहायक अभियन्ता, रा०मा० खण्ड, लो०नि०वि०, प्रयागराज को निर्देशित किया गया कि मिर्जापुर रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किये जानें के सम्बंध में रोड का एलाइर्मेण्ट ऑप्शसन सम्मिसन का कार्य निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण करें। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रोड सेफ्टी से सम्बंधित समस्त सूचनाओं / बिन्दुओं को शत-प्रतिशत अपडेट कर अगली बैठक में जी०पी०एस० फोटोग्राफ्स के साथ उपलब्ध करायें। परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ बैठक कर सूचना उपलब्ध करायें। सिविल लाइंस क्षेत्र में वाहन पार्किंग हेतु परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग (यातायात) एवं पी०डी०ए० द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर वाहन पार्किंग हेतु आख्या उपलब्ध करायें तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा एक लेन में वाहन पार्किंग हेतु मार्ग पर आवश्यक रोड मार्किंग कराना सुनिश्चित करें। यातायात निरीक्षक एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि सिविल लाइन्स व सर्किट हाउस की तरफ मार्गों पर दो पहिया (मोटडीफाइट साइलेसर वाले) वाहनों पर चार-चार सवारियां बैठा कर वाहन चालक घूम रहे है, उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाय। पी०डी०ए०, नगर-निगम व जिला पंचायत, मंडी परिषद, आर०ई०डी०, लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत आदि विभागों को निर्देशित किया कि चौराहों पर जंक्शन प्वाइंट पर आवश्यक ब्लिंकर एवं पर्याप्त रोशनी हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे कि दुर्घटना को कम किया जा सके। एनएचएआई द्वारा हण्डिया बाइपास के पास स्थापित किये जा रहे आई०टी०एम०एस० के आपरेशनल के सम्बंध में सम्बंधित एस०डी०एम० एवं सम्बंधित क्षेत्राधिकारी एवं लो०नि०वि० को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराये जानें के निर्देश दिये गये। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि उन सड़कों की जांच करें जिन पर अत्यधिक सड़क दुर्घनाएं होती हैं।

Praygraj News:अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

मा० सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की जाय। जनपद में आई०टी०एम०एस० से चालान किये जायें। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि फस्ट रिस्पांडर के तौर पर प्रशिक्षित किये जानें हेतु 25-30 मास्टर ट्रेनरों की सूची उपलब्ध करायी जायं जिससे कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा फस्ट रिस्पांडर एवं सी०पी०आर० आदि के सम्बंध में ट्रेनिंग दी जा सके। उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु शहर एवं तहसीलों व नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों के अन्तर्गत स्थित विद्यालयों में रोड सेफ्‌टी क्लबों का गठन किया जाय। जिला विद्यालय यान समिति की बैठक नियमित रूप से करायी जाय।Praygraj News:अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निम्नलिखित अधिकारियों/ सदस्यों ने प्रतिभाग किया :-श्री सुरेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड / नि० खं०-4 (कु०मे०), लो०नि०वि०, प्रयागराज, श्री मोहम्मद अरशद, सहायक अभियन्ता/प्रतिनिधि सचिव/सदस्य, जिला सड़क सुरक्षा समिति, प्रयागराज, श्री मोहित कुमार राठौर, सहायक अभियन्ता, नि०खं०-3, लो०नि०वि०, प्रयागराज। श्री जय बहादुर मौर्य, सहायक अभियन्ता, नगर-निगम, प्रयागराज, श्री अमित कुमार, यातायात निरीक्षक, प्रयागराज, श्री सुजीत कुमार सोनी, एनएचएआई, पीआईयू, प्रयागराज। श्री राम सागर एवं श्री रणवीर सिंह चौहान, पी०टी०ओ०, परिवहन विभाग, प्रयागराज, डा० संजय बरनवाल, सहायक चिकित्साधिकारी, प्रयागराज। श्री रघुनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन, प्रयागराज, श्री रमाकान्त रावत, महामंत्री, टेम्पो टैक्सी यूनियिन एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स