Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Praygraj News:हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु अन्तिम तिथि बढ़ायी गयी, 07 अगस्त तक करें आवेदन

रिपोर्ट विजय कुमार

हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के द्वारा हज-2026 के ऑनलाइन आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 07 अगस्त, 2025 कर दी गयी है।

Praygraj News: Last date for online application for Haj-2026 extended, apply till 07 August
अतः उपर्युक्त के क्रम में समस्त सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि जिन आवेदकों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वह तत्काल अपना आवेदन कर लें, जिन्होने रजिस्ट्रेशन कर लिया है व ऑनलाइन आवेदन किन्ही कारणों से पूर्ण नहीं किया है वह भी आवेदन को निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लें। अन्यथा वह हज-2026 में आवेदन से वंचित रह सकते हैं। जिन इच्छुक हज आवेदकों का भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 31 दिसम्बर, 2026 तक वैध नहीं है वह अपने पासपोर्ट के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपना पासपोर्ट शीघ्र निर्गत कराने हेतु अनुरोध कर लें, ताकि हज हेतु समयान्तर्गत आवेदन हो सके।

Praygraj News: Last date for online application for Haj-2026 extended, apply till 07 August

हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि हज यात्रियों के चयन हेतु कुर्रा (ऑनलाइन लाटरी) अन्तिम तिथि के तत्काल बाद किया जायेगा। सभी चयनित हज यात्रियों को अग्रिम धनराशि रू0 1,52,300/- दिनांक 20 अगस्त, 2025 तक हज कमेटी ऑफ इण्डिया के खाते में जमा करनी होगी। यह जानकारी कृष्ण मुरारी-जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज ने दी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स