रिपोर्ट-विजय कुमार
जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 श्री त्रिनेत्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, द्वारा संचालित ’’टेलरिंग शाप योजना’’ अन्तर्गत दिनांक 18.08.2021 को श्री शिपू गिरी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज द्वारा 06 विकास खण्डो के कुल 34 लाभार्थियों को 02 सिलाई मशीन, फर्नीचर एवं अन्य उपकरण का वितरण किया गया।

टेलरिंग शाप योजना का उद्देशय अनुसूचित जाति के बी0पी0एल0 श्रेणी के युवक/यवतियों को अर्थिक रूप स्वावंलम्बी बनाना है। जिससे युवक/यवतियाॅ अपना उद्यम लगाकर स्वंय स्वावंलम्बी बन सकें।

कार्यक्रम में उपस्थित अजीत सिह, उपायुक्त,राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन और त्रिनेत्र कुमार ंिसंह, जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि उपस्थित समस्त लाभार्थी स्वंय सहायता समूह के हैैं।