Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News:मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बटन दबाकर 7724 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के खाते में 50.53 करोड़ रू0 का किया आॅनलाइन हस्तातंरण

रिपोर्ट विजय कुमार

उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि वितरण कार्यक्रम बुधवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0प्र0 के मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने 7724 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 50.53 करोड़ रू0 रिवाल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि का आॅनलाइन हस्तातंरण बटन दबाकर किया। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अच्छा कार्य करने वाली बी0सी सखियों, बैंक सखियों, विद्युत सखियों एवं अन्य समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनकों सम्मानित किया तथा सामुदायिक निवेश निधि एवं रिवाल्विंग फंड के तहत महिलाओं को चेक का वितरण किया।

Prayaagraj News:मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बटन दबाकर 7724 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के खाते में 50.53 करोड़ रू0 का किया आॅनलाइन हस्तातंरण
इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार मातृत्व शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। आज महिलाएं अपनी प्रतिभा शक्ति का लोहा पूरे देश में मनवा रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं शक्तिशाली नहीं होगी तब तक उनका परिवार भी शक्तिशाली नहीं हो सकता है। आज भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए जो भी राशि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा भेजी जा रही है, वे सीधे लाभार्थी के खाते तक पहुंच रही है। बिचैलियों का खेल खत्म हो गया है। योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लाभार्थिंयों तक पहुंच रहा है। सरकार महिलाओं के सम्मान और आमदनी को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है। बैंक सखी, विद्युत सखी, बीसी सखी आदि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है तथा कमिशन के द्वारा आय अर्जित कर रही है। आज महिलाएं एक जनपद एक उत्पाद के तहत भी कार्य कर अपने उत्पादों को अच्छे दामों में बेच रही है और अपनी आय में वृद्धि कर रही है। सरकार उनकी आय को बढ़ाने के लिए तत्पर है। इसके लिए इन्हें अच्छी टेªनिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे इनके उत्पादों का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत होने वाले भुगतान बीसी सखियों के द्वारा कराये जाने एवं हर ग्राम सभा में विद्युत सखी हो, इसका प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार हर परिवार के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास कर रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा।Prayaagraj News:मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बटन दबाकर 7724 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के खाते में 50.53 करोड़ रू0 का किया आॅनलाइन हस्तातंरण

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह आपके साथ है, यह हम आपकों विश्वास दिलाते है। इस अवसर पर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चैधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, अवधेश चन्द्र गुप्ता, श्री विभवनाथ भारती, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं मा0 जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स