Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने की दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वाराकराए, जा रहे कार्यों का प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा किया गया निरीक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार
महाकुंभ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाए रहे कार्यों का निरीक्षण आज प्रमुख सचिव, नगर विकास श्री अमृत अभिजात द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने लोक निर्’माण विभाग द्वारा बनाई जा रही एयरपोर्ट रोड जाकर वहां कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

वहां पर ग्रीनरी विकसित करने हेतु सीजनल पेड़ लगाने के कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ करने तथा चौराहों पर इंस्टॉलेशन इस प्रकार लगाने के निर्देश दिए जिससे कि दोनों तरफ विजिबिलिटी बनी रहे एवं एक्सीडेंट होने की संभावना न हो। तत्पश्चात उन्होंने सिक्स लेन ब्रिज, नागवासुकी मंदिर, दशाश्वमेध घाट, किलाघाट हनुमान मंदिर कॉरिडोर तथा अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत निरन्तर मैटीरियल टेस्टिंग कराते हुए उसका प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन मेंटेन करने तथा सभी मुख्य स्थानों एवं मंदिरों हेतु सुव्यवस्थित ढंग से साइनेज प्लान बनाते हुए साइनेजेज लगाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने लेटे हुए हनुमान मंदिर जा कर वहाँ पर पूजन भी किया।

Prayagraj News: With a view to making Mahakumbh 2025 divine and grand, the works being done by various departments were inspected by the Principal Secretary, Urban Development.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स