Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj news:योग मैराथन को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने दिखाई हरी झंडी

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में गुरुवार को राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर योग मैराथन: स्वस्थ समाज की ओर बढ़ते कदम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने गंगा परिसर से योग मैराथन में प्रतिभाग कर रहे विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन विभिन्न मार्गों से होते हुए विश्वविद्यालय के यमुना परिसर में समाप्त हुई।


इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि योग मैराथन का उद्देश्य लोगों को योग के लाभों के बारे में जागरूक करना, समुदाय की भावना को बढ़ावा देना और लोगों को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित करना है। विश्वविद्यालय अपनी इस मुहिम में अत्यंत सफल हुआ है। यहां रोजाना योग विशेषज्ञ योगाभ्यास की विभिन्न मुद्राओं को संचालित कर रहे हैं। जिसका लाभ सभी को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि योग मैराथन में भाग लेने से लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलती है। योग मैराथन के दौरान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और ध्यान का भी अभ्यास किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने किया। कुलपति का स्वागत विज्ञान विद्या शाखा के प्रोफेसर जय प्रकाश यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने किया।

Prayagraj news: Vice Chancellor Professor Satyakam flagged off the Yoga Marathon

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर मानव जीवन में योग की उपयोगिता विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को विश्वविद्यालय के लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 9 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स