Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :विश्व टीबी दिवस आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज , 24 मार्च 2023 : जनपद में शुक्रवार को विश्व टीबी दिवस मनाया गया। इस दिवस पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेन्द्रों पर तपेदिक यानि क्षय रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में स्वास्थ्य इकाइयों और स्कूलों में प्रभात फेरी निकली गई, गोष्ठी जागरूकता कार्यक्रम किये गए । अधिकतर शैक्षणिक संस्थानों में इस बीमारी के लक्षण और इलाज के बारे में जागरूक किया गया।

Prayaagraj News :विश्व टीबी दिवस आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
जनपद स्तर से रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशु पाण्डेय व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाई। यह रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निकलकर जिलाधिकारी कार्यालय से होते हुए कटरा, मनमोहन पार्क, ट्रैफिक चौराहा होते हुए जिला क्षय नियंत्रण केंद्र पर समाप्त हुई। इसके बाद सभी प्रतिभागी जनपद वाराणसी में चल रहे प्रधानमंत्री महोदय के कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। ऑनलाइन कार्यक्रम समापन के बाद सीएमओ सभागार में गोष्ठी हुई। जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय में सात मरीजों को लायन्स क्लब एंजिल्स 20 मरीजों को मेडिकल कालेज और 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गोद लेकर पोषण किट वितरित किया गया।

Prayaagraj News :विश्व टीबी दिवस आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
जिला मुख्यालय पर आयोजित रैली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पाण्डेय ने कहा कि वर्ष इस वर्ष की थीम “yes we can end TB” निर्धारित की गयी हैं | और हम मिलकर इसे पूरा कर सकते हैं उन्होंने कहा कि 2025 तक जनपद समेत पूरे देश से क्षय रोग समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी क्रम में शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आज टीबी इकाइयों, डेजिग्नेटेड माइक्रोस्कोपिक सेंटर और गांवों में सामुदायिक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में प्रभात रैली, गोष्ठी जागरूकता एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब हमारा प्रयास क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायतें बनाना है। उन्होंने कहा कि आज वर्ड टीबी डे मनाने का उद्देश्य ही यही है कि लोगों को इस बीमारी के बारे में पूरी तरह जागरूक किया जाए और लक्षण वाले या संक्रमित व्यक्ति का तत्काल इलाज शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि बताया कि इस साल विश्व क्षय रोग दिवस की थीम है, “हां! हम टीबी खत्म कर सकते हैं”। यह थीम तभी सार्थक होगी। जब इस रोग की समाप्ति के लिए समाज का हर व्यक्ति सहयोग करे। अधिकाधिक लोग निक्षय मित्र के रूप में क्षय रोगियों को गोद लें और उन्हें क्षय रोग से स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर अब हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जा रहा है। इन दिवस पर तत्काल जांच और तत्काल इलाज शुरू करने की व्यवस्था है। इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है।

Prayaagraj News :विश्व टीबी दिवस आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
क्षय रोग के नोडल अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने जनपदवासियों से सक्षम लोगों और संस्थाओं से टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स