Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की प्रादेशिक बैठक 24 जून को लखनऊ में

रिपोर्ट विजय कुमार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वितविहीन गुट) की प्रान्तीय बैठक 24 जून 2025 दिन मंगलवार को समय 11 बजे दिन में दारुलसफा ‘ए’ ब्लाक काॅमन हाल लखनऊ में आयोजित की गई है। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष नेता विरोधी दल विधान परिषद माननीय लाल बिहारी यादव होंगे।
संघ के प्रयागराज जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू ने बताया कि बैठक में माध्यमिक वितविहीन विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मानदेय सेवा नियमावली, मान्यता संबंधी विसंगतियों पर सरकार की उपेक्षात्मक रवैये पर विशेष चर्चा होगी।
जनपद प्रयागराज सहित प्रदेश भर के प्रबंधक प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से अपील की गई है कि निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाए।
उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रयागराज रमेश कुमार यादव ने दी है।