Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:नगर विकास मंत्री ने छठ महापर्व पर सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के.शर्मा जी बुधवार को शाम 6:30 लखनऊ के कुड़ियाघाट पहुंचकर छठ पर्व को लेकर वहां पर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और बेहतर व्यवस्था बनाने के जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व का शुभारंभ मंगलवार को नहाए खाए के रस्म के साथ शुरू हो गया है, चार दिवसीय इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा और उत्साह है। लाखों श्रद्धालु छठ पूजा घाटों व स्थलों में अपनी मुरादों को लेकर छठी मैया के गीत गाते हुए पर्व को बड़ी आस्था व विश्वास के साथ मनाते हैं। उन्होंने छठ महापर्व पर सभी श्रद्धालुओं सहित देशवासी एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और श्रद्धालुओं से छठ पर्व को पूर्ण साफ सफाई व सुरक्षा के साथ प्लास्टिक मुक्त और जीरो वेस्ट के रूप में मनाने की अपील की है।

नगर विकास मंत्री ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की पूजा घाटों से लेकर सभी मार्गों तक की साफ सफाई, सुंदरीकरण व प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाए। विद्युत आपूर्ति में व्यवधान न हो, इसके लिए जरूरी प्रबंध कर लिए जाए। पूजा समितियों के साथ बैठक कर उनके सुझावों पर भी छठ घाटों पर सभी तैयारियां को समय से पूरा कर लिया जाए। घाटों के पास पर्याप्त मात्रा में स्नान घर, मोबाइल टॉयलेट पोर्टेबल टॉयलेट, चेंजिंग रूम की व्यवस्था व स्वच्छ पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था रहे। लोगों को सुविधाओं का लाभ सहज ढंग से मिले, इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए जाए।

श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि छठ पर्व को जीरो वेस्ट और प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ पर्व के रूप में मनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। कूड़ा डालने के लिए घाटों पर डस्टबिन रखवाए। पूजा सामग्री व कूड़े का नियमित उठान और निपटान के समुचित प्रबंध किए जाए, इसके लिए पर्याप्त कार्मिक और मशीनों व लोडर की व्यवस्था रहे। पूजा सामग्री जलाशयों में न जाने पाए, घाटों में जालीनुमा अर्पण कलश बनाए जाए। घाटों में जलाशयों से जलकुंभी हटाई जाए। गहरे पानी में बच्चों और श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए पानी में बैरिकेटिंग कराई जाए। पूजा घाटों और मार्गों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध रहे, किसी को भी परेशानी न होने पाए। व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए लोगों का भी सहयोग भी लिया जाए। घाटों और मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल का भी सहयोग रहें।

उन्होंने कहा कि छठ घाटों व पूजा स्थलों तथा मार्गों पर गंदगी न हो, इसके लिए चूने का छिड़काव कराया जाए तथा मच्छरों से बचने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग भी कराए। वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था रहे। घाटों में प्रवेश और निकास के लिए तथा श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए साइनेज लगाए जाए। उन्होंने घाट में लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था और घाट में पानी की और सफाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि कुड़ियाघाट को आगामी समय में लखनऊ के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ और बाराबंकी में कई स्थानों पर जाकर छठ घाटों की तैयारियों का निरीक्षण किया। सभी जगह पर अच्छी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जो भी कमियां दिखी हैं, उसको पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।Prayagraj News: Urban Development Minister wished all the countrymen and people of the state on the great festival of Chhath

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त मुख्य अभियंता महेश वर्मा के साथ नगर निगम और एलडीए के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स