Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, हलवाई, सोनार, टोकरी बुनकर, धोबी एवं मोची ट्रेड केे लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

रिपोर्ट विजय कुमार

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, हलवाई, सोनार, टोकरी बुनकर, धोबी एवं मोची ट्रेड केे आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

Prayagraj News: Under Vishwakarma Shram Samman Yojana, applications are invited for the trades of carpenter, barber, tailor, potter, blacksmith, mason, confectioner, goldsmith, basket weaver, washerman and cobbler.योजनान्तर्गत 10 दिन का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना है, प्रशिक्षणोपरान्त आर0पी0एल0 उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियांे को निःशुल्क टूलकिट वितरण किया जाना है।

Prayagraj News: Under Vishwakarma Shram Samman Yojana, applications are invited for the trades of carpenter, barber, tailor, potter, blacksmith, mason, confectioner, goldsmith, basket weaver, washerman and cobbler.
उपरोक्त ट्रेडों से सम्बन्धित हस्तशिल्पी/कारीगर योजनान्तर्गत वेबसाइटwww.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवदेन कर सकते हैं। आवेदन के समय आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र (सम्बन्धित जाति से अन्य होने पर वार्ड के सभासद अथवा ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र) तथा बैंक पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। लक्ष्यानुरूप प्रशिक्षणार्थियों के चयन की प्रक्रिया प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर दस्तावेजो का निरीक्षण कर स्कोर कार्ड के माध्यम से किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 05 नया कटरा, प्रयागराज से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स