रिपोर्ट-विजय कुमार
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री नन्द किशोर याज्ञिक ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम अंतर्गत जनपद के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ऐसे दिव्यांगजन जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, का नाम उनके मतदेय स्थल की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने का विषेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
जनपद के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे दिव्यांगजन जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हुआ है,
अपने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने पर किसी प्रकार की असुविधा होने पर विकास भवन, प्रयागराज में कक्ष संख्या-17 स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।