रिपोर्ट विजय कुमार
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दिनांक 11 दिसम्बर, 2021 को जनपद प्रयागराज में प्रदेश में सर्वाधिक 1500 (पंद्रह सौ)जोड़ो के विवाह का आयोजन किया जायेगा।
ग्रामीण क्षेत्र के जोड़ो का विवाह सम्बंधित विकास खंडो व नगरीय क्षेत्र के जोड़ों का विवाह नगर निगम द्वारा नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिंटिंग एंड टेक्नोलाजी ग्राउंड तेलियरगंज में किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र में कुल 200 जोड़ों व विभिन्न विकास खंडो यथा मऊआइमा-115, सोराव-55, कोरावं-83, शंकरगढ़-90, माँडा-35,मेजा-20, शृगवेरपुर-30, होलागढ़-75, जसरा-50, करछना-27, कौंधियारा-40, बहरिया-95, फूलपुर-96, कौड़िहार-35, चाका-36, सैदाबाद-45, ऊरुवा-21, साहसों-42, बहादुरपुर-40, हंडिया-50, धनपुर-36, प्रतापपुर-35,भगवत पुर-135 व 7 नगरपालिका क्षेत्र में 68 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।
इस प्रकार कुल 1500 जोड़ों का सामूहिक विवाह एक ही दिन में प्रयागराज जनपद में सम्पन्न कराया जाएगा। इस योजना में प्रति लाभार्थी कुल 51000/रू खर्च किए जाएँगे, जिसमें से 35000/रु कन्या के खाते में 10000/रु का उपहार व 6000/रु प्रति जोड़ा आयोजन पे खर्च होगा।