रिपोर्ट विजय कुमार
भूजल सप्ताह दिनांक 16 से 22 जुलाई 2025 के आयोजन के क्रम में सोमवार को “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” विषयक विभागीय कार्मिकों द्वारा प्रयागराज जंक्शन (सिटी साईड), जानसेनगंज, खुल्दाबाद, जीरो रोड बस स्टैण्ड पर भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जल संरक्षण एवं संचयन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा पम्फ्लेट , इत्यादि का वितरण किया गया।
