रिपोर्ट विजय कुमार
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि आयोग के निर्देश के अनुपालन में आयुक्त, झांसी मण्डल झासी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र द्वारा इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का अर्हता दिनांक 01.11.2025 के आधार पर De Nevo पुनरीक्षण की तैयारी के क्रम में दिनांक 30 सितम्बर, 2025 को निर्वाचन क्षेत्र में लोक सूचना का प्रकाशन करते हुए निर्वाचक नामाविलयों के पुनरीक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31(3) के अन्तर्गत सार्वजनिक नोटिस-30.09.2025 (मंगलवार), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (4) के अन्तर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुर्नप्रकाशन-15.10.2025 (बुधवार) एवं द्वितीय पुर्नप्रकाशन-25.10.2025 (शनिवार), फार्म 18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि, जैसी स्थिति हो-06.11.2025 (गुरुवार), वह तिथि जिस तक पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जाना है-20.11.2025 (गुरुवार), निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन-25.11.2025 (मंगलवार), दावें और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 12 के अन्तर्गत-25.11.2025 (मंगलवार) से 10.12.2025 (बुधवार), वह तिथि जिस तक दावे और आत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित की जायेगी-25.12.2025 (गुरुवार) एवं निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन-30.12.2025 (मंगलवार) को होगा।
नियत कार्यक्रमानुसार अर्हता दिनांक 01.11.2025 के आधार पर De Nevo पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु दावा प्रारूप 18 में सुसंगत अभिलेखों सहित 06 नवम्बर, 2025 तक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, संबंधित उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यालय तथा समस्त मतदान केन्द्रों/पदाभिहित स्थलों पर प्रस्तुत किये जा सकेंगे।