Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :शीर्ष समिति की सप्तम बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। लगभग 395 करोड़ की 21 परियोजनाओं को अनुमोदन मिला

रिपोर्ट विजय कुमार

उ०प्र० राज्य सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत बेगम बाजार से भगवतपुर मार्ग तक एयरपोर्ट के समीप अर्द्धनिर्मित 02 लेन उपरिगामी सेतु को पूर्ण कराने हेतु सभी आवश्यक अनुमोदन मिल गए हैं। अब शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा । नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत शहर के स्टेक होल्डर्स से की गयी मीटिंग के पश्चात 91 वार्डों की 199 परियोजनायें प्रस्तुत की गयी थीं, जिनमें से सभी को अनुमोदन मिल गया। सभी 91 वार्डों की चिन्हित कच्ची सड़कों के अपग्रेडेशन (इण्टरलाकिंग / सी०सी० द्वारा सड़क का सुधार कार्य) तथा पक्की नालियों एवं ब्रिक नालियों का निर्माण कराया जाएगा।Prayagraj News: The seventh meeting of the apex committee was held through video conferencing.  21 projects worth around Rs 395 crore got approval

जनपद के 07 घाटों के उच्चीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों को भी अनुमोदन मिला। इसमें बलुआघाट, अरैल घाट, मौज गिरि घाट, काली घाट, रसूलाबाद घाट, छतनाग घाट तथा नागेश्वर घाट सम्मिलित हैं। सौन्दर्यीकरण के अन्तर्गत घाटों पर चेन्जिंग रूम की व्यवस्था, फसाड एवं पेंटिंग, डिज़ाइनर पोलों द्वारा प्रकाश व्यवस्था, वृक्षारोपण, स्टोन रूलिंग, स्टोन बोल्डर्स, बेंच एवं डस्टविन तथा पूर्व निर्मित छतरी के सौन्दर्यीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर के तीन स्थलों पर जिसमें बक्शी बांध, मधवापुर सब्जी मण्डी तथा जी०टी० जवाहर चौराहा पर वेंडिंग जोन की स्थापना की जाएगी। तीनों स्थानों पर दुकानों हेतु स्थान आवंटन करने के साथ-साथ लाइट, रेलिंग, पेयजल एवं इण्टरलाकिंग का कार्य कराया जाएगा।

इसी क्रम में वाल्मीकि एवं ब्रम्हा जी की मूर्ति स्थापना हेतु स्थल भी चिन्हित कर लिए गए हैं। अन्दावा चौराहे पर वाल्मीकि जी की तथा लेप्रोसी चौराहे पर ब्रम्हा जी की मूर्तियां लगायी जाएगी। यह मूर्तियां लगभग 30 फुट ऊंची होगी तथा कल्वरड मार्बल से बनाई जाएंगी। आसपास के स्थान का भी सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा।Prayagraj News: The seventh meeting of the apex committee was held through video conferencing.  21 projects worth around Rs 395 crore got approval

जनपद के कई सडकों के विकास के अन्तर्गत टैगोर टाउन में यशलोक हास्पिटल से बाल्सन चौराहे तक सडक पटरी सुधार कार्य, प्रयागराज मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा (लेप्रोसी चौराहा) से रज्जू भैया कालेज तक सड़क के सुदृढीकरण का कार्य, सरस्वती हाईटेक सिटी परिसर के अन्दर पार्किंग स्थल तक पहुंच मार्ग हेतु डीपीएस तिराहे से सरस्वती हाइटेक सिटी तक सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, सीमेट्री रोड बैरहना कासिंग से यमुना बैंक रोड के सड़क का सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य तथा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में पूर्व निर्मित जॉगिंग ट्रेक के मरम्मत तथा पार्क में पूर्व निर्मित सड़क के सुदृढीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिविल एयरपोर्ट से जीटी जवाहर चौराहे तक आईआईआईटी चौराहा बजरंग तिराहा होते हुए जीटी मार्ग के छूटे भाग के सौन्दर्यीकरण एवं लैंडस्क्रैपिंग का कार्य भी कराया जाएगा। शास्त्री ब्रिज तथा फोर्ट की दीवार पर फसाद लाइटिंग भी कराई जाएगी।Prayagraj News: The seventh meeting of the apex committee was held through video conferencing.  21 projects worth around Rs 395 crore got approval

प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के प्रवाह को व्यवस्थित करने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के साथ समन्वय स्थापित कर टोपोग्राफिकल सर्वे, मैथमेटिकल हाइड्रोलिक मॉडलिंग स्टडी, बैंबू पिन इंस्टॉलेशन तथा ड्रेजिंग वर्क के कार्यों को भी समिति से अनुमोदन मिला है। साथ ही दूर गाइड्स, नाविक, वॉलिंटियर्स, कुंभ सेवा मित्र, वेंडर्स, पुलिस पर्सनल एवं विभागीय अधिकारियों के बिहेवियरल चेंज, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, माड्यूल, सॉफ्ट स्किल्स वर्क तथा परफॉर्मेंस को बेहतर करने के दृष्टिगत ट्रेनिंग प्रोग्राम भी कराया जाएगा। इसके दृष्टिगत देश के कुछ प्रमुख संस्थानो को ऑलरेडी लिखा जा चुका है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण एक 12 महीने का फैलोशिप प्रोग्राम भी करवाएगा जिसके अंतर्गत देश के प्रमुख संस्थानों से सैनिटेशन, मोबिलिटी, क्राउड मैनेजमेंट, सिक्योरिटी एंड सर्विलेंस, कम्युनिकेशन सर्विसेज, टेंपरेरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लेआउट प्लानिंग जैसे अन्य कार्यों हेतु क्वालिटी इनपुट्स एवं इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट के दृष्टिगत 55 लोगों को आबद्ध किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स