Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
प्रयागराज न्यूज़ :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में पीसीपीएनडीटी( जिला सलाहकार समिति) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से अनुपालन आख्या और कार्यवृत्ति न प्रेषित किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये है।
उन्होंने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के पत्रावलियों का निस्तारण तथा अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो का नवीनीकरण, अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र पर नये डॉक्टरों के कार्यों का अवलोकन, केन्द्र पर बन्द मशीनों के रिपेयरिंग आदि कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।