Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माघ मेला-2022 के आयोजन हेतु गठित सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

 

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता एवं मेलाधिकारी श्री शेषमणि पाण्डेय की उपस्थिति में माघ मेला- 2022 के सफल आयोजन हेतु गठित सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समिति के सदस्यों से माघ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में बिंदुवार चर्चा की। बैठक में आए अचार्यबाड़ा, दण्डीवाडा एवं अन्य संगठनों के महंतों ने मेले में मूलभूत समस्याओं का मुद्दा जिलाधिकारी के समक्ष रखा, जिसपर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन जिलाधिकारी ने संत समाज को दिया। संत समाज से आए लोगों को जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस वर्ष माघ मेले में यथासम्भव समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने भूमि आवंटन पर संतसमाज को आश्वासन दिया कि इसके लिए भूमि उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा। माघ मेले में अलाव, राशन इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

 

महिलाओं के लिए घाटों पर चेंजिंग रूम की उचित व्यवस्था करायी जायेगी। पर्याप्त संख्या में व सही स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा की उचित व्यवस्था रहेगी। माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर-हाल में सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस प्रशासन की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेले में साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शौचालयों, बायो/मोबाइल शौचालय की उचित व्यवस्था की जाएगी। किसी भी परिस्थति में साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

 

मेले में साफ-सफाई बनी रहे इसके लिए मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखने में आमजनमानस से सफाई के लिए आग्रह किया। उन्होंने मेला क्षेत्र में लगातार फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण पर्वों पर टैªफिक डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी। यातायात बाधित न हो यह सुनिश्चित होना चाहिए। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में उपस्थित संत समाज व संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की कि मेले में आने वाले लोगो से डबल डोज टीके का प्रमाण पत्र व आरटीपीसीआर रिर्पोट साथ लाने को कहें।

 

Prayagraj News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माघ मेला-2022 के आयोजन हेतु गठित सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्नजिलाधिकारी ने मेले में पेयजल, गैस सिलेण्डर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हालात में पुराने तार, होल्डर इत्यादि न लगाए जाय। यह सुरक्षा व्यवस्था हेतु खतरा है। संचार व्यवस्था विषय पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि उचित संचार व्यवस्था हेतु अधिक मात्रा में टाॅवर मेला क्षेत्र में स्थापित कराये जाये, जिससे निर्बाध रूप से संचार की व्यवस्था मेला क्षेत्र उपलब्ध हो सके। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु अस्थायी बस स्टैण्ड इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी-श्री शिपू गिरि, एस0पी0 सिटी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स