Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News : मण्डलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भ्रमणशील रह कर स्थिति का लेते रहे जायजा

रिपोर्ट विजय कुमार
जुमे की नमाज के अवसर पर शांन्ति एवं कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाये रखने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल, आईजी श्री राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार निरन्तर भ्रमणशील रह कर स्थिति का जायजा लेते रहे।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस एवं प्रसासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। सेक्टरों में तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरन्तर निगरानी की जाती रही। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही थी। सुरक्षा की चाक- चैबन्द व्यवस्था की गयी थी तथा भारी संख्या में पुलिस बलो की तैनाती की गयी थी। जुमे की नमाज शान्तिपूर्ण एवं सकुशल ढ़ग से सम्पन्न हो गयी।