रिपोर्ट विजय कुमार
आज ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर में 31 मार्च को प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं रंगमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।लगभग 1000 अभिभावक, दर्शक एवं गणमान्य एवं विशिष्ट अतिथियों के उपस्थिति में सरस्वती पार्क ममफोर्डगंज में विद्यालय के सामने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर उत्तरी के विधायक माननीय हर्ष बाजपेई जी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ हरेश प्रताप जी, विद्या भारती के संगठन मंत्री राम मनोहर जी तथा क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय जी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी ने अतिथि परिचय के साथ अपने सहयोगी समाज के अन्य पदाधिकारियों का भी परिचय कराया और बताया कि ज्वाला देवी में पढ़ने वाले प्रत्येक भैया बहन किसी न किसी मंच से पुरस्कृत होकर आज विद्यालय में परीक्षाफल वितरण समारोह में विद्यालय के मंच से सम्मानित किए जा रहे हैं ।शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान, कंप्यूटर, खेलकूद, संगीत, योग, रंगोली एवं कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में भैया बहनों ने बढ़त हासिल की है। जिसके कारण विद्यालय गौरव का अनुभव कर रहा है ।सरस्वती वन्दना के साथ राजस्थानी गीत, होली गीत, गणेश वंदना, काव्वाली ,लोकगीत एवं शिशु कक्षा में पढ़ने वाले छोटे भैया बहनों द्वारा रंगमंच कार्यक्रम देखकर वहां उपस्थित हजारों दर्शक गण आनंद विभोर हुए। मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में कहा ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर में में पढ़ने वाले भैया बहनों का शिक्षा एवं संस्कार अनोखा एवं अनुकरणीय होता है ।जिससे वह स्वयं सराहते हैं ।

इस विद्यालय में पढ़कर उन भैया बहनों को प्रसन्नता का अनुभव होता है तथा सदैव विद्यालय के प्रति आपार स्नेह रखते हैं ।उन्होंने सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सदैव जुड़े रहने का आश्वासन दिया ।हजारों की संख्या में अभिभावक एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रशंसा की और ऐसे ही संस्कारमय कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए भैया बहनों के प्रति अपार स्नेह लुटाया ।कार्यक्रम में रोटरी क्लब ,वसुधा फाउंडेशन, लाइंस क्लब ,राष्ट्रीय स्वयं सेविका संघ ,भारत विकास परिषद एवं विद्या भारती के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य बंधु उपस्थित रहे। रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य संतोष जी ,नीलम जी, मांडवी जी, सरिता जी ,ऋचा जी, निधि जी ,रंजीत जी ,जयराम जी गौरव गौतम जी एवं सोमनाथ जी का सहयोग रहा ।

विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती उषा जी एवं अध्यक्षा श्रीमती मंजू दरबारी जी का एवं कोषाध्यक्ष रेखा सिंह जी एवं प्रतिभा जी जयश्री श्रीवास्तव जी संध्या जी का सहयोग रहा है।