Prayagraj News :स्वानिधि महोत्सव का आयोजन 28 जुलाई को एमएनआईटी में
रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में 28 जुलाई को मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एमएनआईटी) में आयोजित होने वाले स्वानिधि महोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने लीड बैंक प्रबंधक को कार्यक्रम स्थल पर कैम्प लगाकर पीएम स्वानिधि योजना के लाभार्थिंयों को ऋण स्वीकृत किए जाने के साथ-साथ ऋण वितरण की भी कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पथ विक्रेताओ को लाने की व्यवस्था नगर निगम के समस्त जोनल अधिकारियों को सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर पुलिस व्यवस्था, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, एंटी लार्वा का छिड़काओ कराने के साथ-साथ एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। कार्यक्रम स्थल पर नुक्कड़ नाटक, लोक गीत, रंगोली एवं मेंहदी कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर श्रीमती रत्न प्रिया अपर नगर आयुक्त, श्रीमती वर्तिका सिंह, परियोजना अधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक, समस्त जोनल अधिकारी, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण, डूडा के शहर मिशन मैनेजर और सामुदायिक आयोजक उपस्थित रहे।