रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी द्वारा पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण, 2025 के सम्बन्ध में दिनांक 20.09.2025 को सायं 6ः30 बजे गूगल मीट के माध्यम से पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की समीक्षा के अन्तर्गत पात्र/अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज किये जाने, पंचायत निर्वाचक नामावली में दर्ज किसी मतदाता की प्रविष्टि में संशोधन किये जाने तथा पंचायत निर्वाचक नामावली में दर्ज अपात्र मतदाताओं का नाम नियमानुसार विलोपित किये जाने हेतु दिनांक 21.09.2025 (रविवार) को पूर्वान्ह 10ः00 बजें से अपरान्ह 4ः00 बजे तक विशेष मतदाता दिवस मनाये जाने के निर्देश के दृष्टिगत प्रत्येक बी0एल0ओ0 को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पूर्वान्ह 10.00 बजें से अपरान्ह 4.00 बजे तक सुसंगत पंचायत निर्वाचक नामावली, संबंधित क्षेत्र की विधानसभा निर्वाचक नामावली तथा संलग्नक-11 (निर्वाचक गणना पत्रक) लेकर उपस्थित रहने तथा समस्त अधिकारियों एवं समस्त पर्यवेक्षक उक्त दिवस को पूर्वान्ह 10.00 बजें से अपरान्ह 4.00 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर बी0एल0ओ0 की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा मतदान केन्द्रों के सामने अपनी सेल्फी लेकर उसकी फोटो व्हाट्सएप गु्रप ”पंचायत नामावली पुनरीक्षण-2025“ पर प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) पूजा मिश्रा ने उक्त के संबंध में समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), समस्त तहसीलदार/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समन्वयक अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)/सहायक समन्वयक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों को विशेष मतदाता दिवस की तिथि 21.09.2025 (रविवार) के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए इसका निःशुल्क व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए गूगल मीट की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।