Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :रक्षा पेंशनरों की पेंशन विषयक समस्याओं के समाधान हेतु SPARSH Awareness & Out Reach Campaign का आयोजन 31 अगस्त को

रिपोर्ट विजय कुमार
रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी श्री एस0के0 अग्रवाल ने जानकारी दी है कि रक्षा पेंशनरों की पेंशन विषयक समस्याओं के समाधान हेतु डी0पी0डी0ओ0 प्रयागराज में दिनांक 31.08.2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सभी सैन्य एवं असैन्य रक्षा पेंशनरों को SPARSH के सम्बंध में अवगत/जागरूक करने एवं उनके फीडबैक/शिकायतों को प्राप्त/निपटान करने हेतु SPARSH Awareness & Out Reach Campaign का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में रक्षा क्षेत्र के सभी सैन्य/सिविल पेंशनर सादर आमंत्रित है।




