Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में द्वितीय चरण का प्रवेश 28 अगस्त तक

रिपोर्ट विजय कुमार

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश,अलीगंज, लखनऊ द्वारा संस्थान में प्रवेश’ सत्र 2024-25 हेतु द्वितीय चरण एवं उच्चीकरण की चयनित सूची प्राप्त हो गई है।चयनित अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट http://www.scvtup.in अथवा http://www.upvesd.gov.in/dte पर अपने बुलावा पत्र का प्रिंट आउट निकालकर अपने समस्त मूल अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति एवं 03 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संस्थान में उपस्थित होकर निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व संस्थान में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।Prayagraj News: Second phase admission in Government Industrial Training Institute Naini till 28 August

 

द्वितीय चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 28-08-2024 तक (अवकाश सहित) निर्धारित है। यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकीयऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी ने दी है।Prayagraj News: Second phase admission in Government Industrial Training Institute Naini till 28 August

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स