Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:सार्थक यादव को मिला सेंट जोसेफ का मानस मेमोरियल अवार्ड

रिपोर्ट विजय कुमार

सेंट जोसेफ कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सार्थक यादव (97.82%)को इस वर्ष का “मानस मेमोरियल अवार्ड” प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार ने विद्यालय में आयोजित समारोह में कक्षा 5 के टॉपर सार्थक यादव को दस हज़ार रुपए का फ़िक्स डिपॉजिट, ट्रॉफ़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

Prayagraj News: Sarthak Yadav received St. Joseph's Manas Memorial Award
सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज प्रयागराज के हिन्दी प्रवक्ता डॉ०मनोज कुमार सिंह और बहरिया ब्लॉक की पी०टी०आई० तथा उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला महामंत्री श्रीमती संगीता सिंह का मानस इकलौता पुत्र था। उसी की पुण्य स्मृति में मेधावी छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु यह पुरस्कार मानस के परिजनों की तरफ से प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है ।
शुक्रवार को सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज प्रयागराज के प्रेक्षागृह में कक्षा एल०के०जी० से लेकर कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Prayagraj News: Sarthak Yadav received St. Joseph's Manas Memorial Award

पुरस्कार देते समय अवॉर्ड डे के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार, प्राचार्य फ़ादर वाल्टर डी सिल्वा, हेड मास्टर फ़ादर मेल्विन पेस, मानस के माता-पिता और मामा डॉ अनिल सिंह भदौरिया, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज तथा सार्थक यादव के माता-पिता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स