Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

रिपोर्ट विजय कुमार

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित विकासखंड बहरिया द्वारा 6 सूचकांक एवं कोराव के द्वारा 5 सूचकांक के संतृप्त होने के उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में माननीय विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल जी, माननीय विधायक फाफामऊ श्री गुरु प्रसाद मौर्य जी ने सूचकांक से संबंधित जनपद स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को सम्मानित किया।

सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों में पूर्व में तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आंशू पाण्डेय, विकासखंड बहरिया में तैनात तत्कालीन खंड विकास अधिकारी श्री देव कुमार जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अपर सांख्यिकी अधिकारी रंजन लाल सहित 15 अधिकारियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही विकासखंड बहरिया एवं कोराव के खंड विकास अधिकारियों को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ फ्रंटलाइन वर्कर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Prayagraj News: Sampoornata Abhiyan Samman Samaroh program was inaugurated

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद कुशवाहा, परियोजना निदेशक श्री भूपेंद्र सिंह ,अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री नीरज कुमार अपर सांख्यिकी अधिकारी श्री रंजन लाल एवं सूचकांक से संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी विकास भवन स्थित सरस सभागार में मौजूद रहे। आकांक्षा हॉट का अवलोकन माननीय विधायक फूलपुर, मा0 विधायक फाफामऊ सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारीगणों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स