रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में नियमित रूप से भ्रमण करने एवं डायरी अपडेट करते हुए उसमें भ्रमण से सम्बंधित विषयों का अनिवार्य रूप से उल्लेख किए जाने का निर्देश दिया है। पेयजल परियोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब पाये जाने पर जल निगम के दो सहायक अभियंताओं का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि कार्य की प्रगति में माह का जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसको तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आरबीएसके टीम के द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का शत-प्रतिशत परीक्षण किए जाने तथा डीपीओ एवं बीएसए को टीम के द्वारा किए गए परीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण एवं संस्थागत प्रसव की प्रगति ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपेक्षित प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया है। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संरक्षित सभी गोवंशों की ईयर टैगिंग एवं टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराये जाने तथा गोसंरक्षण केन्द्रों में और निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी एवं सेतु निगम के अधिकारियों को निर्माणीधीन सड़कों एवं सेतुओं के निर्माण कार्य को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया है। आईजीआरएस की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों को समयसीमा के अन्तर्गत गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी शाखा प्रबंधकों को बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों को तत्काल निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।