Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:स्वयं प्रभा चैनल के लिए 400 वीडियो लेक्चर बनाएगा राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश राजषि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के तिलक सभागार में सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन के तत्वाधान में स्वयं प्रभा कार्यक्रम के संचालन और क्रियान्वयन के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में स्वयं प्रभा चैनल के लिए कार्यक्रम प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए 400 वीडियो लेक्चर तैयार किए जाने हैं। इसके लिये लेक्चर की तैयारी पूरी कर लें। कार्यक्रमों की शूटिंग शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर ए के मलिक सभी समन्वयकों को शेड्यूल बनाकर वितरित करेंगे। कुलपति ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक 1000 वीडियो लेक्चर का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिन शिक्षकों ने अभी तक प्रपोजल नहीं दिया है वे शीघ्र अपना प्रपोजल दे दें। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि हमारा उद्देश्य डिस्टेंस एंड डिजिटल यूनिवर्सिटी के रूप में ख्याति अर्जित करना है। कार्यशाला के दौरान कलपति ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागी शिक्षकों के उत्साह वर्धन के साथ-साथ तकनीकी और बुनियादी जानकारी साझा किया। उन्होंने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय स्वअध्ययन सामग्री के साथ-साथ अब तकनीकी रूप से भी समृद्धि और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। स्वयं प्रभा कार्यक्रम प्रसारण के जरिए आम जनमानस तक विभिन्न विषयों की जानकारी पहुंचाएगा।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रोफेसर अजेंद्र कुमार मलिक ने विस्तार से सभी को स्वयंप्रभा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से स्वयं प्रभा कार्यक्रमों का प्रारूप बनाया जाता है और वर्तमान में किस तरह से वर्चुअल दुनिया में स्वयं प्रभा कार्यक्रम शिक्षा और ज्ञान का विस्तार कर रहे हैं। तकनीकी संसाधनों और विज्ञान के युग में आम जनमानस तक शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को साकार करते उत्तर प्रदेश राजषि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परिकल्पना में स्वयं प्रभा एक निर्णायक कदम होगा।

Prayagraj News: Rajarshi Tandon Open University will create 400 video lectures for Swayam Prabha channel
जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि स्वयं प्रभा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 12 शिक्षकों के बनाए गए प्रस्ताव स्वीकृत हैं और इसी कड़ी में अन्य प्रस्तावों की भी रूपरेखा तैयार की गई।

Prayagraj News:स्वयं प्रभा चैनल के लिए 400 वीडियो लेक्चर बनाएगा राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय

कार्यक्रम की रूपरेखा स्वयं प्रभा के नोडल प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने प्रस्तुत की। संचालन सेंटर फॉर ऑनलाइन सेंटर की सहायक निदेशक डॉ साधना श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ सी.के. सिंह ने किया। स्वयं प्रभा कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय सभी विद्या शाखों के निदेशकगण, विश्वविद्यालय के शिक्षक आचार्य, सह आचार्य एवं सहायक आचार्य के साथ-साथ विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स