Prayaagraj News :पुलिस आयुक्त वा जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया

रिपोर्ट विजय कुमार
पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान के अवसर पर रणजीत पंडित इंटर कॉलेज- नैनी,उच्च प्राथमिक विद्यालय अरैल चाका पंचायत भवन अरैल एकादशम- चाका, नैनी व महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज प्रयागराज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, प्रयागराज में बने मतदान केन्द्रों का भ्रमणकर मतदान केन्द्रों पर की गयी व्यवस्थाओं एवं मतदान की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित मतदान अधिकारियों/कर्मचारियो को निर्देशित करते रहे। उन्होंने वहां पर प्रत्येक मतदेय स्थल का निरीक्षण किया और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था, निरीक्षण के समय तक के मतदान की स्थिति, मतदान का प्रतिशत, बूथ की ईवीएम रिप्लेसमेंट , पीठासीन अधिकारी की डायरी, पुरूष व महिला मतदाताओं का अलग अलग प्रतिशत, मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति, कितने बजे मतदान प्रारंभ हुआ आदि की जानकारी ली तथा विजिटिंग शीट पर हस्ताक्षर भी किए।
उन्होंने जिन बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लाइन लगी देखा, वहां के सेक्टर मजिस्ट्रेट को उस बूथ पर रिजर्व से अतिरिक्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को प्रपत्रों को सावधानी पूर्वक समय से भर कर लिफाफे बनाने के निर्देश दिए हैं जिससे कि कोई त्रुटी ना हो।