Prayagraj News :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस /गूगल मीट का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के द्वारा नेहरू ग्राम भारती विधि विद्यालय प्रयागराज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस/ गूगल मीट का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं /बालिकाओं के अधिकारों पर पर लोगों को जानकारी प्रदान की गई ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के तत्वाधान में श्रीमती प्रज्ञा सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद की अध्यक्षता में नेहरू ग्राम भारती विधि विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रति कुलपति डॉ एस पी तिवारी, श्रीमती शोभा श्रीवास्तव व प्रॉक्टर डॉक्टर स्वप्निल त्रिपाठी, बीए एलएलबी, एलएलबी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर भाग लिया।
श्रीमती प्रज्ञा सिंह- द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों के संरक्षण पर बल दिया ।यह जानकारी श्रीमती प्रज्ञा सिंह – II सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के द्वारा प्रदान की गई।