prayagraj news :युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग प्रयागराज के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट- विजय कुमार
आज 29 अगस्त 2021 को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग प्रयागराज के तत्वाधान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मिशन शक्ति फेज 3 अभियान अंतर्गत विकासखंड कौड़िहार के आर डी कॉन्वेंट स्कूल नवाबगंज के परिसर में बालिका कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में विभिन्न ग्राम पंचायतों की बालिका टीमों ने प्रतिभाग किया बालिका कबड्डी की प्रतियोगिता में लालगोपालगंज विजेता पथरियापुर की टीम उपविजेता रही।
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया इस अवसर पर बालिका खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा बालिकाएं राष्ट्र की शक्ति होती है खेलकूद से शक्ति का विकास होता है और राष्ट्र मजबूत होता है साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए अपने कैरियर के प्रति सजग रहने और निर्भय रहते हुए समाज एवम राष्ट्र में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर व्यायाम प्रशिक्षक राहुल मौर्य क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय, संदीप कुमार, प्रशांत कुमार, नवीन कुमार, शिवा, नलिन एवम विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे