Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: व्यापक जनसहभागिता के साथ प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर आयोजित करायें कार्यक्रम

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी श्री एम0 देवराज, शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में सरकार की उपलब्धियों, जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सम्मान समारोह वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर में 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को भव्य एवं सुव्यस्थित रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी श्री एम0 देवराज ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।Prayagraj News: Organize programs to mark the completion of 8 years of the state government with widespread public participation

बैठक में प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी ने प्रत्येक अधिकारी से उनके विभाग के द्वारा इस अवसर पर कौन-कौन से कार्यक्रम/गतिविधियां की जायेगी, की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत 8 वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है और विकास की बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनकी जनसामान्य को जानकारी देने हेतु जनपद, तहसील व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने और इन कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लोगो की जनसहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित करने के लिए कहा है। उन्होंने इन कार्यक्रमों में उपस्थित लोगो का फीडबैक भी प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को व्यापक जनसहभागिता कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाये, जिससे कि लोगो को सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके और वे ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने सुरक्षित उद्यमी, समृद्ध व्यापार थीम पर उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के लिए कहा है।Prayagraj News: Organize programs to mark the completion of 8 years of the state government with widespread public participation

बैठक में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सर्वप्रथम इस अवसर पर जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25, 26 एवं 27 मार्च को प्रत्येक दिन विचार गोष्ठी, संवाद सम्मेलन, अन्नदाता किसान समृद्धि, महिला सशक्तीकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय थीम आधारित व अन्न विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर लोगो को विभिन्न विभागों के द्वारा विभाग से सम्बंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व पात्र लाभार्थिंयों को योजना से लाभान्वित भी कराया जायेगा। बैठक में नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने नगर निगम के द्वारा स्वच्छ भारत व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के बारे में जानकारी दी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्ययोजना की जानकारी दी।Prayagraj News: Organize programs to mark the completion of 8 years of the state government with widespread public participation

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक श्री अशोक कुमार मौर्या सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स