Prayagraj News :आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दुर्लभ अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट विजय कुमार
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 पर आधारित दुर्लभ अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी (दिनांक 05 से 07 जून, 2023) कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 05 जून, 2023 को क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग, उ०प्र०) प्रयागराज में किया गया। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उत्तर प्रदेश का योगदान विषयक ऐतिहासिक महत्व के अभिलेखों की प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री अपराजिता सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा श्री गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी (संस्कृति विभाग) एवं श्री श्याम सुन्दर पटेल पूर्व सूबेदार थल सेना की उपस्थिति में किया गया गया।
प्रस्तुत प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से रानी लक्ष्मीबाई द्वारा हस्ताक्षर युक्त पत्र, दीवान लक्ष्मणराव सलाहकार रानी लक्ष्मीबाई को कालापानी की सजा, हाथी पर सवार बेगम हजरत महल का रणक्षेत्र में संचालन, नाना धोन्धु पंत की गिरफ्तारी हेतु रूपये एक लाख का इस्तेहार, नाना धोन्धु पंत का हुलिया खान बहादुर खान, बाबू रामबक्श राव तथा शीतल सिंह को फांसी की सजा, मौलवी लियाकत अली का घोषणा पत्र, क्रांतिकारियों का दी जा रही मौत की सजा से सम्बन्धित अभिलेखों को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 से सम्बन्धित संगोष्ठी का आयोजन
भी किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डा० अंगद पटेल द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की
चिंगारी पर विचार व्यक्त किया गया। श्री जगदीश नारायण विश्वकर्मा तथा श्री श्याम सुदंर सिंह पटेल द्वारा भी विचार व्यक्त किये गये।
अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक एवं निर्देशन मो० मोहसिन नूरी, क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी, प्रयागराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा० रश्मि शुक्ला, श्री राहुल गांगुली, श्री विनय सिंह, श्री राकेश निर्मल, श्री प्रदीप मौर्य, सुश्री सौम्या जौहरी, डा० शाकिरा तलत, श्री विकास यादव, श्री रोशन लाल, श्री वेद प्रकाश, श्री राजेश कुमार सोनकर आदि की उपस्थिति रही।