Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News ‘हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

रिपोर्ट विजय कुमार

हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा सर्कुलर-15 दिनांक 03.12.2024 में हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उक्त पत्र द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे आरम्भ हो गया है जो दिनांक 13 दिसम्बर, 2024 को रात्रि 11.59 बजे तक जारी रहेगा।Prayagraj News 'हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर किया जायेगा। हज कमटी आफ इण्डिया द्वारा दिसम्बर, 2024 के तीसरे सप्ताह में लिखित परीक्षा ली जाएगी। प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिल्ली में जनवरी, 2025 के प्रथम सप्ताह मंे सम्भावित है। केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। ऑफलाइन आवदेन स्वीकार्य नहीं होंगे। 150 हज आवेदकों पर 01 प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा। समस्त ज़िलों से प्रशिक्षकों का प्रतिनिधित्व हो। किसी जनपद में 150 हज आवेदकों से कम संख्या हाने पर भी 01 प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा। पूर्व प्रशिक्षक जिनको पिछला अनुभव है व पर्याप्त ज्ञान हो, का चयन किया जाएगा। गत वर्षों में जिनका बार-बार चयन हुआ हो परन्तु उनके द्वारा निराशाजनक प्रदर्शन किया गया है उनका चयन नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षक के रुप में शिक्षित, ईमानदार, कुशल, मेहनती और मृदुभाशी व्यक्तियों का चयन किया जाए। ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित प्रपत्र भी अपलाडे करना आवश्यक होगा।

Prayagraj News 'हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रितप्रशिक्षक हेतु आयु 30 नवम्बर, 2024 को 25 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक न हो (जन्म तिथि 01 दिसम्बर, 1964 से पूर्व की न हो) समुचित संख्या में महिलाओं का भी चयन किया जाए जिससे कि महिला हज आवेदकों को प्रषिक्षण दे सकें। आवेदक के विरुद्ध किसी भी आपराधिक रिकार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में उनका चयन नहीं किया जायेगा। गत पॉच वर्शों में हज किया होना अनिवार्य है। अग्रंेज़ी/उर्दू/हिन्दी व स्थानीय भाषा बोलने व समझने मंे निपुण हो। हज एवं उमराह के अरकानों एवं उसके किय्रान्वयन की पूर्ण जानकारी रखता हो। मानसिक एवं शारीरिक रुप से पूर्णतः स्वस्थ हो। भीड़/समहू को सम्बोधित करने व नियंत्रित करने का अनुभव हो। कम्प्यूटर की जानकारी रखता हो ताकि हज से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान ई-मले, व्हाटसैप आदि सुविधाओं का संचालन एवं यात्रियों से आदान-प्रदान भलि-भांंित कर सके। हज सुविधा एप से पूर्णतः भिज्ञ हों। जो आवेदन सही पाये जाएंगे उन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार राज्य हज समिति अथवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स