Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव पर ज्वाला देवी विद्यालय सुभाष नगर मंफोर्डगंज द्वारा तिरंगा यात्रा पथ संचलन का सफल आयोजन किया गया

रिपोर्ट विजय कुमार

शनिवार 4 दिसंबर को को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज मंफोर्डगंज सुभाष नगर प्रयाग में तिरंगा यात्रा पथ संचलन का सफल आयोजन किया गया प्रातः 9:30 बजे विद्यालय में दीप प्रज्वलन कर प्रधानाचार्य श्रीमती मीना श्रीवास्तव ने शहर उत्तरी के विधायक माननीय हर्षवर्धन बाजपेई जी से भारत माता की आरती कराएं संपूर्ण कार्यक्रम आजादी के महोत्सव स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के बैनर के साथ मां भारती रानी लक्ष्मीबाई भगत सिंह की सजा में विद्यालय के भैया बहनों ने बलिदान दिनों की यादें ताजा कर दी

तिरंगा यात्रा में उद्घाटन पर ही विधायक जी के अतिरिक्त विद्या भारती के अधिकारीगण क्षेत्र शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमान विजय उपाध्याय जी क्षेत्र के प्रमुख श्रीमान जगदीश जी वासन हॉस्पिटल की निर्देशिका डॉक्टर कृतिका अग्रवाल जी( महिला मोर्चा अध्यक्ष) श्रीमती मंजू दरबारी रेनू श्रीवास्तव और अंजना सिंह सीमा सिंह लायंस क्लब के सदस्यों ने भैया बहनों का स्वागत किया ।

 

Prayagraj News :आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव पर ज्वाला देवी विद्यालय सुभाष नगर मंफोर्डगंज द्वारा तिरंगा यात्रा पथ संचलन का सफल आयोजन किया गयायात्रा विद्यालय से निकलकर आबकारी चौराहा शिवाजी पार्क से होते हुए फव्वारा चौराहा होकर निगम चौराहे से विद्यालय वापस आई लगभग 400 भैया बहन 70 पुरातन छात्र मात्र भारती की माताएं आसपास के गणमान्य जन विभिन्न संगठनों के लोग लगभग 1000 लोगों की इस पदयात्रा में मंफोर्डगंज के प्रत्येक गली गली से निकल कर लोगों को प्रभावित किया राह चलते प्रत्येक नागरिक ने रोककर मां भारती के साथ फोटो खिंचवाई और चौराहे चौराहे पर आरती पूजन किया शिवाजी पार्क के सामने रिटायर सीएमओ डॉक्टर बरनवाल जी एवं रिटायर्ड बैंक मैनेजर माननीय विजय गोयल जी ने अभिभूत होकर भैया बहनों को विभिन्न उपहार बांटे विद्यालय के प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव जी ने सफल यात्रा के लिए आए हुए

 

Prayagraj News :आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव पर ज्वाला देवी विद्यालय सुभाष नगर मंफोर्डगंज द्वारा तिरंगा यात्रा पथ संचलन का सफल आयोजन किया गयासभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया प्रत्येक गली और छत से भारी भीड़ ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर देश भक्ति भाव का वृहत संचार किया विद्यालय परिवार के सभी आचार्य दीदी का सहयोग बना रहा ।

 

Prayagraj News :आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव पर ज्वाला देवी विद्यालय सुभाष नगर मंफोर्डगंज द्वारा तिरंगा यात्रा पथ संचलन का सफल आयोजन किया गयाभैया बहनों की सजीव सज्जा के लिए सभी ने विद्यालय परिवार को साधुवाद एवं निरंतर आगे बढ़ने की कामना की देश भक्ति के गाने और जय घोष भारत माता की जय कारे से ममफोर्डगंज का हर घर उत्साहित दिखा

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स