Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj news : 26 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपेंगे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

रिपोर्ट-विजय कुमार

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी दिनांक 26 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे सर्किट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना, सबके लिए आवास (शहरी ) के लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी सौंपेंगे।चाबी पाने वालों की वार्षिक 03 लाख रुपए से कम है ।इनके पास अपनी जमीन थी।

Prayagraj news : 26 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपेंगे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नन्दी'

इस दौरान नैनी क्षेत्र के करीब 100 से अधिक लाभार्थी मौजूद रहेंगे। प्रयागराज नगर निगम एवं नगर पंचायत क्षेत्र में 14,000 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण के लिए प्रथम किस्त दी जा चुकी हैं।

 


वहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी लाभार्थी हैं, जिन्हें आवास निर्माण की सभी किस्त दी जा चुकी है। गौरतलब है कि पीएम आवास योजना के तहत सरकार ने लोगों को घर बनाने के लिए ढाई लाख रुपए आर्थिक मदद कर रही है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स