Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जनपद न्यायालय इलाहाबाद व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 12.11.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के तत्वधान में जनपद न्यायालय इलाहाबाद व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10:00 बजे माननीय जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद माननीय संतोष राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।


राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 145379 वादों का निस्तारण किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश इलाहाबाद के द्वारा 09 सिविल वाद निस्तारित किए गए। फौजदारी के कुल 3629 वादों का निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालय, श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती मिताली गोविंद राय व श्री प्रदीप कुमार के द्वारा कुल 40 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी श्री सुनील कुमार पंचम व श्री बुद्धि सागर मिश्रा के द्वारा 113 वादों का निस्तारण किया गया। श्री विकास श्रीवास्तव अपर जनपद न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट के द्वारा विद्युत के 105 मामलों का निस्तारण किया गया। श्री हरेंद्र नाथ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 514 वाद, रेलवे मजिस्ट्रेट श्री उत्सव गौरव राज के द्वारा 1113 वाद, श्री नवनीत सिंह एसीजेएम 4 के द्वारा 726 वाद, श्रीमती जया प्रियदर्शिनी वर्चुअल कोर्ट ट्रैफिक के द्वारा कुल 8725 प्री लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गए।

Prayagraj News :जनपद न्यायालय इलाहाबाद व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजनराजस्व न्यायालयों के द्वारा कुल 101035 वादों का निस्तारण किया गया, बैंक के प्री लिटिगेशन के 1974 मामले निस्तारित किए गए। श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी/एडीजे लोक अदालत के निर्देशन में समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। यह जानकारी श्री डॉक्टर लकी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स