Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी।

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्नबैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने शौचालयों के जिओ टैगिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए 40 प्रतिशत से कम जिओ टैगिंग करने वाले एडीओ पंचायत जसरा, सहसों, धनूपुर और शंकरगढ़ को वेतन रोकने के निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले एडीओ पंचायत चाका, सोरांव को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया है।

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्नकार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रतापपुर के एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा डीपीएम को नोटिस देने के भी निर्देश दिये है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति, शौचालय निर्माण हेतु प्रेषित प्रथम किस्त के उपभोग तथा उसके सापेक्ष द्वितीय किस्त की विकास खण्ड द्वारा मांग की प्रगति, शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित किये गये पात्र लाभार्थिंयों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की आवंटित शौचालय निर्माण की धनराशि का अनुमोदन, एस0एल0डब्लू0एम0 के तहत प्रथम चरण में चयनित 38 ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे सोखता गड्ढ़ा, खाद गड्ढ़ा, सेग्रिगेशन शेड निर्माण एवं कूडा गाड़ी क्रय की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स