Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौने क्रय हेतु एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नियुक्ति हेतु बैठक संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार
दिनांक 06.07.23 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में पूर्वाहन 10.30 बजे एस्पिरेशनल ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु खिलौनों इत्यादि के क्रय की कार्यवाही हेतु क्रय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमे महोदय/कमेटी द्वारा निम्न निर्देश दिए गए . 1. क्रय समिति में जीएम डीआईसी को नामित कराया जाए. 2. क्रय करने वाली सामग्री का मूल्य gem पोर्टल एवम लोकल मार्केट से compare कर लिया जाए. 3. बीड में नवीनतम शासनादेश के अनुसार term and condition रखा जाए.
इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यकत्री/मिनी/सहायिका के निक्यूति की कार्यवाही हेतु चयन कमेटी की बैठक पूर्वाह्न 11.00 बजे आयोजित की गई , जिसमे महोदय/कमेटी द्वारा निम्न निर्देश दिए गए. 1. समायोजन के आवेदन दिनांक 15.07.2023 तक प्राप्त कर ले. 2. समायोजन की कार्यवाही दिनांक 19.07.2023 तक पूर्ण कर ले. 3. आंगनवाड़ी के रिक्त पदों की सूचना आरक्षण वार ews को समिलित करते हुए दिनांक 17.07.23 तक तैयार कर ले. 4. समायोजन की कार्यवाही एवम रिक्त पदों की सूचना आरक्षण की सूचना दिनांक 20.07.2023 को कमेटी के सामने प्रस्तुत करे.