Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 300 व्यस्क जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत नगर निगम प्रयागराज द्वारा सोमवार को नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिंटिंग टेक्नोलाॅजी परिसर, तेलियरंगज में 300 व्यस्क जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मा0 सांसद इलाहाबाद प्रो0 डा0 रीता बहुगुणा जोशी की प्रतिनिधि श्रीमती ऊषा, मा0 विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद, गंगापार के भाजपा अध्यक्ष श्री अश्वनी दुबे, नगर आयुक्त श्री चन्द्रमोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रत्नप्रिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री त्रिनेत्र सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह, समस्त जोनल अधिकारी नगर निगम ने सभी वर-वधू को अपना आर्शीवाद प्रदान किया तथा उनको नए जीवन में प्रवेश की शुभकामना दी। मा0 कैबिनेट मंत्री जी ने 20 जोड़ों को अपने कर-कमलों से विवाह प्रमाणपत्र के साथ आवश्यक सामाग्री प्रदान किया। इसके पूर्व मा0 मंत्री जी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।Prayaagraj News :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 300 व्यस्क जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ने कहा कि आज जो नव विवाहित जोड़े अपने नए जीवन की शुरूआत कर रहे है, उनको बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व उनकी प्रेरणा से तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आज प्रदेश सरकार इस संकल्प के साथ कार्य कर रही है कि प्रदेश की जिन गरीब बेटियों की शादी धनाभाव व दहेज के कारण नहीं हो पा रही थी, उनकी शादी धूमधाम से हो। दहेज का भार बेटी के पिता के कंधे पर नहीं आने दिया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास अब सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि सरकार का एक दृढ़संकल्प है। उन्होंने कहा कि आज जिन जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है, मेरा उनसे आग्रह है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही तमाम योजनाओं के साथ आप अपने आप को जोड़ कर उनका लाभ उठायें। मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर गरीब, हर कमजोर, हर किसान के सपनों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है और उन्हें पूरा करेंगे। इस अवसर पर मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी के द्वारा आॅडियों मैसेज के माध्यम से भेजे गये शुभकामना संदेश को सुनाया गया।Prayaagraj News :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 300 व्यस्क जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

मा0 मंत्री जी ने इस अवसर पर नवविवाहित प्रत्येक जोड़े को अपनी ओर से एक साड़ी उपहार स्वरूप प्रदान की। इस अवसर पर फिजिक्स वाला फाउण्डेशन की ओर से प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को एक मिक्सी मशीन, एक फैन व एक कम्बल उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स