Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

उ0प्र0 माटी कला बोर्ड-प्रयागराज के तत्वावधान में दिनांक- 02 जनवरी-2024 को स्थानीय आशीर्वाद गेस्ट हाऊस, जगराम चौराहा-प्रयागराज में मण्डल स्तरीय माटी कला पुरस्कार योजना के तहत् मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।Prayagraj News:मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण का आयोजन

पुरस्कार कार्यक्रम में प्रयागराज मण्डल के जनपदों, प्रयागराज/फतेहपुर/प्रतापगढ़/कौशाम्बी से जो प्रजाप्रति समाज से जुडे़ अनेकों मूर्तिकारों/शिल्पकारों द्वारा अपनी-अपनी स्वरचित कला कृतियों के साथ प्रतिभाग किया गया। जिनमें उत्कृष्टता के आधार पर प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार के रूप में निर्णायक मण्डल श्री रवीन्द्र कुशवाहा प्रवक्ता, डा0 नगीनाराम माडलर, संग्रहालय-प्रयागराज, श्री तलत महमूद, कला विशेषज्ञ, श्रीमती साधना गोस्वामी कला अध्यापक द्वारा चयन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार श्री विजय कुमार प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार श्री आनन्द राव, तृतीय पुरस्कार श्री सुनील कुमार प्रजापति को प्रदान किया गया जिसमें क्रमशः प्रथम/द्वितीय/तृतीय विजेता को क्रमशः 15000/-12000/-10000/-की धनराशि चेक के माध्यम से तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

Prayagraj News:मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण का आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी श्री रमाशंकर शुक्ल, पूर्व सदस्य उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी-प्रयागराज द्वारा माटीकला बोर्ड की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित सभी माटीकला समाज के लोगों से योजनाओं का लाभ उटाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर श्री राम करन दंुबे, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रतापगढ़, श्री अनुज कुमार सिंह, प्रबन्धक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय फतेहपुर, श्री सुनील कुमार, मो0 खालिद, मो0 अजहरूद्दीन, श्री अमित कुमार, सुर्श्री उिर्मला, श्री राजीव शुक्ल, श्री जे0पी0 दिनकर आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश मोहन गुप्ता ज्येष्ठ लेखा परीक्षक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स