Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :ई खसरा पड़ताल के शुभारम्भ एवं आधुनिकीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

रिपोर्ट विजय कुमार
राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ में आयोजित रबी 2023-24 में ई खसरा पड़ताल के शुभारम्भ एवं आधुनिकीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का बृहस्पतिवार को संगम सभागार में सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल एवं मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज सहित अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति में राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मा0 सांसद महोदया ने कहा कि ई खसरा पड़ताल एप के माध्यम से राजस्व/भूमि से सम्बंधित किसान भाईयों की समस्याओं का आसानी से समाधान हो सकेगा साथ ही डिजिटलीकरण से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का कार्य आसान होगा एवं समय की बचत होगी।