Prayagraj News:केंद्रीय कारागार नैनी व जिला कारागार में लोकपाल विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
दिनांक 30.06.2025 को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार व मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज की अध्यक्षता में केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज व जिला कारागार प्रयागराज में लोकपाल विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त विषय पर इलाहाबाद विश्वविद्याल, सी.एम.पी. विधि कॉलेज, जी सिंह विधि कॉलेज प्रोफेसर राजेंद्र सिंह विधि संकाय के छात्र एवम छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोकपाल के बारे में अवगत कराया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा समस्त निरुद्ध बंदियों को विधिक जानकारी प्रदान की गई। पूर्व डीन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय व अतिथि प्रवक्ता प्रोफेसर राजेंद्र सिंह विधि संकाय श्री आर.के. चौबे द्वारा बंदियों को कानूनी जानकारी प्रदान की गई। तत्समय कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री रंग बहादुर, जिला कारागार के डिप्टी जेलर श्री यस. पी. सिंह सहित कारागार के अन्य अधिकारी के साथ डिफेंस काउंसिल श्री गौरव सिंह व अखिलेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।