Prayagraj News: मा0 महापौर द्वारा प्रयागराज शहर में में बाढ़ एवं वर्षा को ध्यान रखते हुए नलकूपों के अधिष्ठापन का कार्य किया गया
रिपोर्ट विजय कुमार
30 जून को माननीया महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी द्वारा बाढ़ एवं वर्षा के दृष्टिगत शहर में जलप्लावन न होने पाए व शहर के प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा तिलक नगर अल्लापुर व शहर दक्षिणी विधानसभा के रिफ्यूजी कॉलोनी, नैनी में पेयजल की समस्या के दृष्टिगत रखते हुए, दो बड़े नलकूप अधिष्ठापन का कार्य प्रारंभ किया गया , जिससे आस-पास के लगभग 10,000 जनता लाभान्वित होगी, जिसमे लभगभ 1 करोड़ रुपये का व्यय किया गया ।
मोरी दारागंज बाढ़ पम्पिंग स्टेशन में स्थापित पुराने पम्पो के स्थान पर दो नए पंप की स्थापना की गई, जिसकी क्षमता 95 क्यूसिक है । बक्शी बांध क्षेत्र पंप हाउस की क्षमता बढ़ाई गई इसकी क्षमता 220 क्यूसिक थी, वर्तमान में बढ़ाकर 240 क्यूसिक की गई, सभी पुराने पंपों को बदल कर नया कर दिया गया है । जिसमें आने वाले दिनों में होने वाली वर्षा तथा बाढ़ के दौरान अल्लापुर के आसपास के बस्तियों को पानी की निकासी हो सके ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रयागराज चन्द्र मोहन गर्ग, महाप्रबंधक हरिश्चंद्र बाल्मिकी, जोनल अधिकारी संजय ममगाई व मयंक यादव, अधिशासी अभियंता संघभूषण, पार्षद साहत हुसैन, नीलम यादव, कमलेश सिंह, नाम पार्षद अनूप मिश्रा, पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, काशीक्षेत्र सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, पूर्व काशीक्षेत्र सदस्य युवा मोर्चा गौरव मिश्रा, महामंत्री राम जी मिश्र, युवा मोर्चा अध्यक्ष रजत दुबे, युवा मोर्चा मंत्री रितेश शुक्ला, महामंत्री अभिषेक सिंह, चंद्र प्रताप, समर बहादुर, श्याम मिश्रा, शुभम पाल सिंह, सुधा तिवारी, अभिषेक पांडेय, सुरेश पटेल, अरविंद पटेल, सूरज पाल, आशीष अरोरा, परमानन्द वर्मा, सुशील निषाद, आलोक सिंह, अनूप मिश्रा, विवेक साहू, रितेश शुक्ला, रामजी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।