Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : महाकुंभ -2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे निर्माण कार्यों का एडीजी जोन, महाकुंभ मेला अधिकारी , पुलिस आयुक्त , जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुम्भ -2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति, कार्य की गुणवत्ता का जायजा एवं सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु बनाई जा रही योजना का एडीजी जोन श्री भानु भास्कर , महाकुम्भ मेला अधिकारी श्री विजय किरन आनंद, पुलिस आयुक्त श्री तरुण गाबा, जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ , एसएसपी मेला श्री राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से भौतिक निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया ।

उन्होंने महाकुंभ-2025 के सेक्टर- 06, 07, 09,10 नागवासुकि मंदिर, छोटा बघाड़ा ,बड़ा बघाड़ा, IERT पार्किंग स्थल, सलोरी ओवर ब्रिज, नारायणी आश्रम ,चंद्र शेखर आजाद घाट रोड व चंद्र शेखर आजाद घाट का निरीक्षण कर वहां पर की गयी व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं ।Prayagraj News: Joint inspection of the construction works being done in view of Maha Kumbh-2025 by ADG Zone, Maha Kumbh Mela Officer, Police Commissioner, District Magistrate and other officials

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स