Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सम्बन्धित छात्रों के लम्बित आवेदनों के अग्रसारण एवं भारत सरकार को डाटा शेयर करने हेतु समय-सारिणी निर्गत

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शासन द्वारा गत वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 में अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों के लम्बित आवेदनों के अग्रसारण एवं भारत सरकार को डाटा शेयर करने हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है।

प्रस्तावित संशोधित समयाविध कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाआंे हेतु 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2022 तक प्रक्रियात्मक कार्यवाही शिक्षण संस्था स्तर पर गत वर्ष में छात्र/छात्रा के अग्रसारण हेतु लम्बित आनलाइन आवेदन को प्राप्त करने के उपरान्त सत्यापित या निरस्त या अग्रसारित किया जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से 22 अप्रैल, 2022 तक आनलाइन सत्यापित तथा अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों, संस्थाओं को ब्लाक किया जायेगा। Prayagraj News :अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सम्बन्धित छात्रों के लम्बित आवेदनों के अग्रसारण एवं भारत सरकार को डाटा शेयर करने हेतु समय-सारिणी निर्गत

 

उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं को उपरोक्त समय-सारिणी के अनुसार अनिवार्य रूप से कार्यवाही पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है अन्यथा की स्थिति में यदि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त किये जाने से वंचित रह जाता है तो सम्बन्धित शिक्षण संस्था पूर्ण रूप से स्वयं जिम्मेदार होंगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स