Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :डेंगू नियंत्रण एवं एंटी लारवा छिड़काव अभियान का संचालन ठीक से ना किए जाने पर नगर आयुक्त को जोन 5 के जोनल अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश

रिपोर्ट विजय कुमार

डेंगू एवं संचारी रोग के नियंत्रण एवं जनपद के विभिन्न स्थानों में जल जनित लारवा की समस्या के निराकरण के दृष्टिगत मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने संबंधित अधिकारियों के साथ आज महेवा एवं नैनी के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सर्वप्रथम उन्होंने मंदारका टी एस एल गेट, महेवा का निरीक्षण करते हुए वहां के विभिन्न स्थानों पर हुए जलजमाव को देखा तथा नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उन स्थानों से गंदे पानी की निकासी हेतु की गई पंपिंग की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रेंडम बेसिस पर एक स्थान से पानी का सैंपल लिया जिसके जांच के पश्चात उसमें लारवा की मौजूदगी पाई गई। मंडलायुक्त ने अन्य कई स्थानों पर हुए जलजमाव को भी गहनता से देखा। ज्यादातर जगह पर लारवा की मौजूदगी पाई गई।

तद्क्रम में मंडलायुक्त ने महेवा गेट, पारस अपार्टमेंट के सामने नई बस्ती के आसपास के इलाकों का भी निरीक्षण किया। पारस अपार्टमेंट के सामने भारी मात्रा में जलजमाव एवं लारवा की मौजूदगी पाए जाने तथा जलजमाव वाले क्षेत्र की गहराई एवं पानी की निकासी हेतु कोई भी व्यवस्था अभी तक क्यों नहीं की गई है यह पूछे जाने पर जोनल अधिकारी द्वारा असंतोषजनक उत्तर दिया गया। जोनल अधिकारी ने मैन पावर की कमी बताई जिस पर मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए डेंगू नियंत्रण एवं एंटी लारवा छिड़काव अभियान का संचालन ठीक से ना किए जाने पर नगर आयुक्त को जोन 5 के जोनल अधिकारी अमरदीप यादव से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।Prayagraj News :डेंगू नियंत्रण एवं एंटी लारवा छिड़काव अभियान का संचालन ठीक से ना किए जाने पर नगर आयुक्त को जोन 5 के जोनल अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश

मंडलायुक्त ने एलडीए कॉलोनी नैनी का भी निरीक्षण करते हुए वहां की नालियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में हो रही साफ सफाई का जायजा लिया। वहां पर भी साफ सफाई एवं एंटी लारवा छिड़काव की स्थिति संतोषजनक ना पाए जाने पर उन्होंने शीघ्र सभी काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स