Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे, रेल सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रतिष्ठित रेल मंत्री पदक से सम्मानित

संवाददाता राम जी विश्वकर्मा

प्रयागराज। रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे कोविड -19 के विरुद्ध लड़ाई में दे रहा अग्रणी योगदान उत्तर मध्य रेलवे, नैनी रेल सुरक्षा बल पोस्ट के श्री शिव कुमार सिंह आईपीएफ को सर्वश्रेष्ठ जांच के लिए प्रतिष्ठित रेल मंत्री पदक से सम्मानित किया गया । प्रत्येक वर्ष विशिष्ट क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेल सुरक्षा बल कर्मियों को माननीय रेलमंत्री के स्तर पर बहादुरी पदक, सर्वश्रेष्ठ जांच पदक, जीवन रक्षक पदक  और महिला और बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित किया जाता है।

Prayagraj News: Inspector of North Central Railway, Railway Protection Force honored with prestigious Railway Minister's Medal

प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत नैनी रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर कार्यरत श्री शिव कुमार सिंह द्वारा उनके कार्य के दौरान कर्तव्य के प्रति निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के लिए रेलवे बोर्ड ने 8 अक्टूबर 2020 को पत्र के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ जांच श्रेणी के लिए उनके  नाम की घोषणा की। श्री शिव कुमार ने मोबाइल सर्विलांस तकनीक, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और  केंद्रित जांच की मदद से  चलती ट्रेन में चोरी और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त 10 चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और रेलवे अधिनियम के तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया और उन पर मुकदमा चलाया गया। प्रतिष्ठित रेलमंत्री के पदक के अतिरिक्त, श्री सिंह को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उत्तर मध्य रेलवे श्री रवींद्र वर्मा और उत्तर मध्य रेलवे के अन्य अधिकारियों ने श्री शिव कुमार सिंह को इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स